बिदुपुर : थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव में सोमवार की देर रात ग्रामीणों ने एक चोर को ट्रैक्टर चोरी करते रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पकड़ा गया चोर बिपिन कुमार रुस्तमपुर ओपी थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के गिरजा राय का पुत्र बताया गया है, जिसका पुलिस हिरासत में बिदुपुर पीएचसी में इलाज चल रहा है.
को लेकर ट्रैक्टर मालिक राजू सिंह ने हिरासत में लिए बिपिन कुमार एवं अन्य के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में ट्रैक्टर मालिक ने आरोप लगाया है कि लगभग दो बजे रात में उनके पिता लघुशंका करने के लिए दरवाजे से बाहर निकले, तो देखा कि ट्रैक्टर गायब है. इसपर घर के सभी लोगों को जगाया .
इतना ही नहीं लोगों ने आधा दर्जन बाइक पर दो-दो आदमी बैठकर सभी दिशा में ट्रैक्टर की खोज में निकल गये. बाइक से एक आदमी संदिग्ध दिखा, जिसकी कड़ाई से पूछने पर बताया कि उसके साथ एक अन्य साथी ट्रैक्टर को लेकर चकौशन की ओर जा रहे है. जिसकी निशानदेही पर बिदुपुर बाजार में गांधी चौक के निकट लगभग दो बजे रात में ट्रैक्टर पाया गया. हालांकि ट्रैक्टर चला रहा चालक कूदकर भागने में सफल रहा.