शिवबच्चन चौक के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
भूमि विवाद के कारण अभियंता की सुपारी किलरों ने की थी हत्या
शिवबच्चन चौक के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सोनपुर : अभियंता की हत्या सुपारी किलरों ने की थी. हत्या का कारण भूमि विवाद है. पुलिस ने हत्यारों की भी पहचान कर ली है. हत्या से जुड़े अन्य बिंदुओं की पुलिस जांच कर रही है. सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबच्चन चौक के पास अज्ञात […]
सोनपुर : अभियंता की हत्या सुपारी किलरों ने की थी. हत्या का कारण भूमि विवाद है. पुलिस ने हत्यारों की भी पहचान कर ली है. हत्या से जुड़े अन्य बिंदुओं की पुलिस जांच कर रही है. सोनपुर थाना क्षेत्र के शिवबच्चन चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने कार पर सवार एक अभियंता की गोली मारकर सोमवार को देर शाम हत्या कर दी थी. पटना जिले के कुर्जी गेट नंबर एक के निवासी सकलदेव राय के पुत्र श्रीमणि कुमार हाजीपुर में लघु सिंचाई विभाग में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत था.
हत्या के दस घंटे के अंदर पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर लिया है. हालांकि हत्या करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस हत्या में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में मृतक के भाई मनोज कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियंता की हत्या करने वाले दोनों अपराधी पेशेवर हैं. पुलिस के अनुसार हत्या में शामिल अपराधी सुपारी किलर हो सकते हैं .पुलिस के अनुसार इस घटना की जांच की जा रही है
और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी जब तक नहीं हो जायेगी, विस्तृत जानकारी देना संभव नहीं है. बताते चलें कि थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर सोमवार को देर शाम शिव वचन चौक से सौ मीटर पश्चिम एक मारुति सुजुकी स्विफ्ट गाड़ी मे सवार अभियंता को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या दी. यह घटना उस समय हुई जब अभियंता श्रीमणि कुमार हाजीपुर से सोनपुर आ रहे थे. अभियंता की एक दो बहनों की शादी सोनपुर थाना क्षेत्र में हुई है. एक पहलेजा और दूसरी बहन की सबलपुर गांव में हुई है. वह अपनी बहन से मिलने उसके घर जा रहे थे.
वह मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार में सवार थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. घटना के समय थानाध्यक्ष डोरीगंज में सड़क जाम के दौरान उत्पन्न विधि-व्यवस्था की समस्या को लेकर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार को वरिष्ठ अधिकारियों ने भेजा था. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
घटना के बाद रात में ही अभियंता के परिजन व रिश्तेदार पहुंच गये. मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया कि उसकी बहन ने भी कुर्जी के जमीन खरीदी है जिसको विवाद चला आ रहा है और भूमि विवाद के कारण श्रीमणि कुमार की हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि इस घटना के दो माह पहले भी श्रीमणि कुमार पर हमला कर किया गया था. पुलिस फिलहाल जांच व छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement