राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राहुल को दी बधाई
Advertisement
राहुल के अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर राहुल को दी बधाई पातेपुर ग्रामीण : राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पातेपुर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में कांग्रेस के प्रांतीय नेता सह जिला पार्षद तारक चौधरी, पूर्व मुखिया सुशील प्रसाद यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मुरलीधर चौधरी, प्रखण्ड […]
पातेपुर ग्रामीण : राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पातेपुर कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. बधाई देने वालों में कांग्रेस के प्रांतीय नेता सह जिला पार्षद तारक चौधरी, पूर्व मुखिया सुशील प्रसाद यादव, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष मुरलीधर चौधरी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष प्रेम सागर राय, मो. निजामुद्दीन, मो. अली रजा, नीरज कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राहुल गांधी, सोनिया गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह को बधाई दी है.
जबकि अध्यक्ष चुने जाने पर राजद नेताओं ने भी बधाई देते हुए कहा की उनके अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी देश में और मजबूत होगी. बधाई देने वाले राजद नेताओं में राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मो. इस्लाम, मुखिया ललित राय, मुखिया पति मनीष यादव, मुखिया मनोज चौधरी, मो. यसीर, नरेश राय आदि शामिल थे.
लोगों में हर्ष
हाजीपुर. पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की खुशी में स्थानीय गांधी चौक पर मंगलवार को अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और साथ ही एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई भी दी. कार्यकर्ताओं ने खुशी में मिठाईयां भी बांटी. जश्न में शामिल कार्यकर्ताओं का नेतृत्व पार्टी के लोकसभा अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव राकेश कुमार यादव ने किया.
इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने से पार्टी पहले से और अधिक मजबूत होगी. गुजरात चुनाव में पार्टी को बहुमत मिलेगी और वहां सरकार भी बनेगी. इस मौके पर चंदन कुमार राय, सुधीर कुमार राय, प्रतिमा कुमारी, सत्येन्द्र यादव, असजद हासमी, राजन कुमार, गौरव आनंद, पंकज राय सहित अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement