21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोटू-पतलू मॉल में लगी आग, करोड़ों का नुकसान

हादसा. अग्निशमन विभाग ने दस अलग-अलग जगहों से मंगाये दमकल और आग पर पाया काबू मॉल मालिक ने फायर ब्रिगेड वालों को दी सूचना नगर थाने को आवेदन दे कर अगलगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित मोटू-पतलू मॉल में रविवार की देर रात करीब एक बजे […]

हादसा. अग्निशमन विभाग ने दस अलग-अलग जगहों से मंगाये दमकल और आग पर पाया काबू

मॉल मालिक ने फायर ब्रिगेड वालों को दी सूचना
नगर थाने को आवेदन दे कर अगलगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के डाकबंगला रोड स्थित मोटू-पतलू मॉल में रविवार की देर रात करीब एक बजे शॉट सर्किट से भीषण अगलगी की घटना में करीब तीन करोड़ की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारी व कर्मी दो दमकलों के साथ बीस मिनटों के अंदर घटना स्थल पर पहुंचे. साथ-साथ नगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने गांधी चौक से स्टेशन जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया, ताकि आग बुझाने के दौरान दमकल कर्मियों को परेशानी न हो. हलांकि अगलगी इतनी भीषण थी कि दो दमकलों से उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था.
उसके बाद अग्निशमन पदाधिकारी ने रामाशीष चौक और सोनपुर मेले से और दो दमकल मंगाये. उससे भी जब सफलता नहीं मिलती दिखी तो सोनपुर से चार, महुआ से एक दमकल और मंगाया गया. उसके बाद फिर आग पर काबू पाने की पुरजोर कोशिश शुरू की गयी. लेकिन इसी बीच मौके पर पहुंचे सभी दमकलों में स्टोर किया गया पानी समाप्त हो गया. भीषण अगलगी पर काबू पाने में हो रही कठिनाइयों को देखते हुए पदाधिकारी ने सिने कृष्णा मॉल के प्रोपराइटर को फोन कर वहां से लगातार दमकल की गाड़ियों से पानी लाते रहे और आग पर काबू का प्रयास करते रहे.
भारी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने सोमवार की सुबह करीब सात बजे आग पर काबू पाया. घटनास्थल पर विद्युतकर्मियों ने पहुंच कर क्रेन के सहारे विद्युत की आपूर्ति बंद की. बाद में आग पर काबू पाने के बाद विद्युत आपूर्ति शुरू की. मॉल के प्रोपराइटर श्याम बाबू ने नगर थाने को आवेदन दे कर अगलगी की प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. मामले की जांच की जा रही है.
मॉल के प्रोपराइटर श्याम बाबू के अनुसार अगलगी की घटना के दौरान कैश काउंटर, तीन एलईडी टीवी, तीन कीमती कंप्यूटर और पांच एसी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये. उन्होंने बताया कि मॉल के अंदर आकर्षक लुक देने को लेकर किये गये निर्माण कार्य में करीब 85 लाख रुपये खर्च करने पड़े थे. उसके अलावा डेढ़ करोड़ के कपड़े व अन्य सामान भी अगलगी की भेंट चढ़ गयी. अगलगी की सूचना आग की तरह नगर में फैली और देखते-देखते काफी संख्या में बगल के दुकानदार और स्थानीय लोग भी जुट गये. स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों ने परस्पर सहयोग से भीषण आग पर भारी मशक्कत के बाद करीब सात घंटे में काबू पाया.
प्रथम व दूसरे तल्ले पर लगी थी भीषण आग, रामाशीष चौक और सोनपुर मेले से और दो दमकल मंगाये गये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें