हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन उचक्कों ने बाइक से जा रहे एक दुकानदार के पास से एक लाख सत्तर हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. दुकानदार द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोग जूट गये. इस संबंध नगर थाना क्षेत्र के जढुआ संत कबीर नगर कॉलोनी निवासी प्रवीण कुमार एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज कराया.
Advertisement
व्यवसायी से एक लाख सत्तर हजार रुपये छीन कर फरार
हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के जढुआ के समीप मंगलवार की दोपहर बाइक सवार तीन उचक्कों ने बाइक से जा रहे एक दुकानदार के पास से एक लाख सत्तर हजार रुपये छीन कर फरार हो गये. दुकानदार द्वारा चिल्लाने पर आस-पास के लोग जूट गये. इस संबंध नगर थाना क्षेत्र के जढुआ संत कबीर नगर […]
आवेदन में प्रवीण कुमार ने बताया की जढुआ स्थिति संत कबीर नगर कॉलोनी में अपने सुधा मिल्क पलार दुकान चलाता हूं. मंगलवार की दोपहर 12.45 बजे एक लाख सत्तर हजार रुपये बैंक में जमा करने के लिए गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के तेरसीया गांव स्थित सेंट्रल बैंक के शाखा में जमा करने के लिए बाइक से निकला था. बाइक के हैंडल में पैसे से भरा बैग टंगा हुआ था. जैसे ही मैं दुकान से निकाला घर से कुछ दूरी पर जढुआ-महनार पथ पर एक युवक ने मुझे हाथ देकर रोका. जैसे ही अपनी बाइक रोकी तेजी से आया एक युवक ने मेरे बाइक के हैंडल से बैग को निकाल कर भाग निकाला. जब तक में कुछ समझ पाता कुछ दूरी पर एक अपाची बाइक स्टार्ट खड़ी थी. जिस पर दोनों युवक बैठ कर चौहट्टा की ओर फरार हो गये.
इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छान-बीन की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement