27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्स रैकेट का हुआ भंडाफोड़,10 गिरफ्तार

खुलासा. होटल लिच्छवी में पुलिस ने मारा छापा वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल के समीप स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने का पर्दाफाश वैशाली पुलिस ने किया है . यहां के ऐतिहासिक रैलीक स्तूप के समीप एक निजी होटल लिचछवी में छापेमारी कर छह महिला एवं चार पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार […]

खुलासा. होटल लिच्छवी में पुलिस ने मारा छापा

वैशाली : वैशाली के ऐतिहासिक स्थल के समीप स्थित एक होटल में सेक्स रैकेट संचालित होने का पर्दाफाश वैशाली पुलिस ने किया है . यहां के ऐतिहासिक रैलीक स्तूप के समीप एक निजी होटल लिचछवी में छापेमारी कर छह महिला एवं चार पुरुष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वैशाली थाना प्रभारी ने बताया कि यहां औरते एवं लड़कियों के आने की सूचना उन्हें मिली थी, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जाल बिछाई गयी. इस दौरान उक्त होटल की तलाशी भी ली गयी . थाना अध्यक्ष ने बताया कि होटल से चार शादीशुदा महिला एवं दो युवती के साथ-साथ दो ग्राहकों एवं एक होटल संचालक तथा उसके एक स्टाफ को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गये ग्राहक मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के कटारू गांव निवासी सुरेश महतो, मुजफ्फरपुर जिला के पारू थाना क्षेत्र के मोहजमा गांव निवासी मोहम्मद शहजाद हुसैन एवं वैशाली के चक्रमदास निवासी होटल संचालक दिनेश साह नाम का व्यक्ति शामिल है.
होटल से पुलिस को मिले कई सामान : पुलिस ने होटल से कंडोम, शक्तिवर्धक दवाएं, कई मोबाइल जब्त किया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज है. पकड़ी गयी औरतें मुजफ्फरपुर अघोडीया बाजार स्थित चर्च से जुड़े होने की जानकारी भी पुलिस को दी है. पकड़ी गयी औरतें मुजफ्फरपुर अघोडीया बाजार की दो, मुजफ्फरपुर जैतपुर ओपी क्षेत्र की एक, मुजफ्फरपुर सरैया दोकडा की दो एवं पटना करबिगहीया की एक है जिसमें एक लड़की गुंगी है. पुलिस सभी से नाम पता एवं मोबाइल नंबर पुंछ रही है ताकि इनके परिवार वालों को सूचित किया जा सके. वैशाली में कई निजी एवं सरकारी होटलों में इस तरह के धंधे संचालित होने की बात लोगों द्वारा दबी जुबान से अकसर चौक चौराहे पर की जाती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पकड़े गये सेक्स वर्करों में चार शादीशुदा महिलाओं के अलावा दो युवतियां, दो ग्राहक, एक होटल संचालक एवं एक होटल का स्टाफ शामिल है. महिला वर्करों के नाम,पता एवं उनके मोबाइल नंबर की जानकारी लेने में पुलिस जुटी है.
सुमन कुमार, थानाध्यक्ष,वैशाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें