बोधगया. ज्ञानभूमि बोधगया के कालचक्र मैदान में 27 जनवरी से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव में छह पड़ोसी देशों के कलाकार अपना जलवा बिखेरेंगे. इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और तीन दिनों तक कालचक्र मैदान विदेशी व देशी कलाकारों के प्रदर्शन से जगमगाता रहेगा. कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के भी गायक मौजूद होंगे. सोमवार तक इसकी स्वीकृति प्राप्त हो जायेगी. फिलहाल विदेशी कलाकारों में श्रीलंका, म्यांमार, वियतनाम, थाइलैंड, लाओस व इंडोनेशिया के साथ ही टिप्पा के कलाकारों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. डीएम डॉ त्यागराजन ने बताया कि विदेशी कलाकारों के आने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है और बॉलीवुड के कलाकारों के संबंध में सोमवार को अंतिम निर्णय किया जायेगा.
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों के साथ ही जिले के विभिन्न स्कूलों के चयनित कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा. इसके लिए अनुमंडल स्तर पर स्कूलों में आयोजन कर चयन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने बताया कि स्थानीय व राज्य के कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जायेगा. महोत्सव का उद्घाटन 27 जनवरी की शाम को सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा किया जायेगा. बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन के एक दिन पहले बुद्ध की तपोस्थली ढ़ूंगेश्वरी पहाड़ी से महाबोधि मंदिर तक ज्ञान यात्रा का आयोजन किया जाता है. लेकिन, इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण ज्ञान यात्रा का आयोजन 28 जनवरी की सुबह ढ़ूंगेश्वरी से निकाली जायेगी. इसके साथ ही तीन दिनों तक कालचक्र मैदान में ग्रामश्री मेला व महिलाओं के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा.
Also Read: बिहार में फसल योजना के लिये चार फसलों का होगा रजिट्रेशन, सहकारिता विभाग ने जारी किया आदेश
जिला प्रशासन की ओर से स्टॉल भी लगाये जायेंगे और विभिन्न राज्यों के दुकानदारों को ग्रामश्री मेले में दुकानें लगाने के लिए भी आमंत्रित किये जा रहे हैं. बौद्ध महोत्सव के आयोजन के वक्त ही विश्व शांति के लिए महाबोधि मंदिर में निगमा मोनलम चेन्मो का आयोजन होता रहेगा. इस कारण महोत्सव का आनंद उठाने के लिए काफी संख्या में बौद्ध लामाओं व श्रद्धालुओं की भी मौजूदगी रहेगी. कालचक्र मैदान में आयोजित होने वाले बौद्ध महोत्सव का इंतजार भी लोगों को हैं, क्योंकि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण यहां आयोजन नहीं हो सका था. जिला प्रशासन ने विभिन्न 16 कमेटियों का गठन कर संबंधित नोडल पदाधिकारियों को तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी है.