Bihar: नीतीश सरकार में गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के बाद सम्राट चौधरी लगातार एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. अपराध नियंत्रण को लेकर उन्होंने एक बार फिर बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार के कई अपराधी पहले ही राज्य छोड़ चुके हैं और जो अब भी बचे हुए हैं, उन्हें आने वाले तीन महीनों के भीतर हर हाल में राज्य से बाहर कर दिया जाएगा. सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ अपराधी चोरी-छिपे अब भी सक्रिय हैं, लेकिन उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि बिहार में अपराध पर पूरी तरह नियंत्रण करना उनका प्रमुख दायित्व है. यह बाते डिप्टी सीएम ने पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय जय नारायण निषाद की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर भी तीखा हमला बोला.
अपराधियों को भगाने का काम जारी रहेगा: डिप्टी सीएम
उन्होंने कहा, “जिस तरह राज्य में सफाई अभियान चलाया जाता है, उसी तरह अपराधियों की भी सफाई जरूरी है. पार्टी का काम मैं करता रहूंगा, लेकिन अपराधियों को भगाने का काम भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा.” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के सभी वर्गों को सुशासन चाहिए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुरू से ही इसी लक्ष्य पर काम कर रहे हैं. राज्य सरकार उसी दिशा में ठोस और निर्णायक कदम उठा रही है.
लालू यादव के घर के बिजली बिल भी… सम्राट
इसके साथ ही उप मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद यादव पर तंज कसते हुए बिजली सब्सिडी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार बनने से पहले जनता से 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया था, जिसे अब लागू किया जा रहा है. इस योजना पर सरकार को लगभग 19 हजार करोड़ रुपये का खर्च उठाना पड़ रहा है. पहले नीतीश कुमार की सरकार में बिजली सब्सिडी पर करीब 16 हजार करोड़ रुपये खर्च होते थे, जिसे बढ़ाकर 3 हजार करोड़ रुपये और किया गया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि आज बिहार के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिल रही है, चाहे वह सरकार का समर्थक हो या विरोधी. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव के घर बिजली का बिल आता होगा, तो उसमें भी 125 यूनिट मुफ्त ही दर्ज होती होगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मछली उत्पादन में कई राज्यों से आगे निकला बिहार
उन्होंने 2005 से पहले की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में विकास की कोई स्पष्ट सोच नहीं थी. उन्होंने कहा, “तब यह कहा जाता था कि अगर घर में बाढ़ नहीं आएगी तो मछली कैसे खाएंगे, लेकिन आज नीतीश सरकार की नीतियों के कारण बिहार मछली उत्पादन में कई राज्यों से आगे निकल चुका है.” सम्राट चौधरी ने दावा किया कि आने वाले समय में बिहार से झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में मछली का निर्यात किया जाएगा, जो राज्य की बढ़ती आर्थिक क्षमता और विकास का संकेत है.
इसे भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: एक-एक बिहारी को बिहार में रोजगार दूंगा, एक करोड़ नौकरी और रोजगार के लिए अलग विभाग गठित

