12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का टेंडर जारी, 26 करोड़ खर्च करके 11 महीने में होगा तैयार 

मुजफ्फरपुर: पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरु होने के बाद अब केंद्र की मोदी सरकार ने बिहार के लोगों को एक और एयरपोर्ट की सौगात दी है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शनिवार बताया कि मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का काम इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर संपन्न किया जाएगा.

मुजफ्फरपुर: बिहार के लोगों को केंद्र की मोदी सरकार ने एक और गिफ्ट दिया है. राज्य में लोगों की यात्रा को आरामदायक और किफायती बनाने के लिए सरकार पूर्णिया एयरपोर्ट के शुरु होने के बाद अब मुजफ्फरपुर में एयरपोर्ट को बनाने की मंजूरी दे दी है. शनिवार को राजधानी पटना में मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि मुज़फ्फरपुर के मौजूदा हवाई अड्डे को कोड-2B श्रेणी के विमानों के संचालन योग्य बनाया जाएगा. इसके अंतर्गत प्री-फैब स्टील संरचना आधारित टर्मिनल भवन, प्री-इंजीनियर्ड एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) टावर, प्री-इंजीनियर्ड अग्निशमन केंद्र तथा अन्य सहायक भवन और सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा. 

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

EPS मोड पर बनेगा एयरपोर्ट: डिप्टी सीएम  

डिप्टी सीएम ने बताया कि एयरपोर्ट का काम इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड पर संपन्न किया जाएगा. इसे बनाने में 28.58 करोड़ रुपये की लागत आएगी.  एयरपोर्ट का काम 11 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने इस प्रोजेक्ट के लिए ऑनलाइन ई-टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है.   

उत्तर बिहार के लोगों को होगा फायदा

मुजफ्फरपुर हवाई अड्डे के शुरु होने से उत्तर बिहार में हवाई सेवा का विस्तार है. इससे क्षेत्रीय संपर्क, निवेश और पर्यटन को नई गति मिलेगी. साथ ही उत्तर बिहार के लोगों को आधुनिक और बेहतर हवाई सेवा, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. यह कदम बिहार को विमानन क्षेत्र में नई ऊंचाई प्रदान करेगा और राज्य के आर्थिक तथा सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बिहार में लगातार बढ़ रही हवाई सुविधा

डिप्टी सीएम ने बताया कि बिहार में हवाई सेवा को विश्वस्तरीय बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है. हाल में ही पटना के लोक नायक जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट का जहां कायाकल्प हुआ है, वहीं गया एयरपोर्ट को भी अपग्रेड किया गया है. सूबे में उड़ान योजना के तहत दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए हवाई सेवा का लाभ बिहार के लोगों को मिल रहा है. और अब इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर एयरपोर्ट का विकास इसे नई उंचाई पर पहुंचाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार की इस सीट पर 18 बार हुआ चुनाव, लेकिन जीते सिर्फ यादव जाति के नेता

 

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel