29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Tejashwi Rachel Marriage: पंडित भृगुनाथपति दुबे करा रहे हैं शादी, शाम ढलने से पहले तेजस्वी- रशेल लेंगे फेरे

Tejashwi Yadav Marriage: बुधवार को आनन-फानन में पंडित दुबे को दिल्ली बुलाया गया. लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां पंडित दुबे ने ही करवायी हैं. ऐसे में लालू के छोटे बेटे की शादी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है.

पटना. लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी लालू परिवार के खास पुरोहित भृगुनाथपति दुबे करा रहे हैं. बुधवार को आनन-फानन में पंडित दुबे को दिल्ली बुलाया गया. लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां पंडित दुबे ने ही करवायी हैं. ऐसे में लालू के छोटे बेटे की शादी का जिम्मा भी उन्हें ही सौंपा गया है.

बताया जाता है कि तेजस्वी की शादी को लेकर तैयारियां पिछले कई दिनों से की जा रही थी, लेकिन इस बात को गुप्त रखा गया था. परिवार के कुछ प्रमुख सदस्यों को छोड़कर इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी गयी थी. तेजस्वी यादव की शादी कराने के लिए उनके परिवार के पुरोहित सीवान निवासी भृगुनाथपति दुबे को भी आनन-फानन में बुधवार को दिल्ली बुलाया गया.

जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव और रशेल गुरुवार की दोपहर बाद दांपत्य सूत्र में बंध जाएंगे. तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली स्थित सैनिक फार्म हाउस में हो रही है. गुरुवार की सुबह में ही हल्दी कलश पूरे परिवार ने विधि विधान के साथ किया. दोपहर बाद रिंग सेरिमनी के बाद दोनों शादी के मंडप पर बैठ गये.

लालू परिवार के पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि लालू यादव के सभी बच्चों की शादियां उन्होंने ही करवाई हैं. अब तेजस्वी की शादी भी उन्हीं के द्वारा करायी जा रही है. पुरोहित भृगुनाथपति दुबे ने कहा कि तेजस्वी यादव की शादी का लग्न दिन में ही है, शादी के पहले के सभी अनुष्ठान सुबह में ही कर लिए गये थे और दोपहर में शादी शुरू होकर शाम से पहले सम्पन्न की जाएगी.

मतलब सूर्य ढलने से पहले ही तेजस्वी यादव अपनी होने वाली धर्म पत्नी के साथ अग्नि के सात फेरे लेने जा रहे हैं. पंडित दुबे ने कहा कि पूरे रीति रिवाज और पारंपरिक तरीके तेजस्वी यादव की शादी की जा रहे हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें