14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tejashwi yadav ने केंद्र सरकार पर कसा तंज, बोले- ‘जो BJP में जाता-वो दूध धुला हो जाता’

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि देशभर में बीजेपी के 1000 से ज्यादा विधायक हैं, लेकिन एक के भी घर पर छापा नहीं पड़ा.

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी RJD) के नेताओं के घर पर हुई छापेमारी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि देशभर में बीजेपी के 1000 से ज्यादा विधायक हैं, लेकिन एक के भी घर पर छापा नहीं पड़ा. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या ये बीजेपी के सभी नेता दूध के धुले हुए हैं. तेजस्वी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी में शामिल होने के बाद घोटालाबाज दूध का धुला हो जाता है.

‘जो बीजेपी में जाता है वो दूध का धुला हो जाता’

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लगभग 1000 विधायक और 300 से भी ज्यादा सासंद हैं. किसी एक के घर पर भी आज तक छापा नहीं पड़ा है. मतलब बीजेपी में जो लोग हैं वो दूध के धुले हैं क्या. अगर उनके यहां छापा नहीं पड़ रहा है तो बचा कौन रहा है। जो लोग कहै रहे हैं वही लोग बचा रहे हैं। तो ये साफ और स्पष्ट है। जो बीजेपी में जाता है वो दूध का धुला हो जाता है.

इससे पहले भी केंद्र पर हमलावर रहें है तेजस्वी

बता दें कि इससे पहले राजद के विधायकों के यहां हुई छापेमारी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा था कि केंद्र सरकार ने तीनों जमाई ED, CBI और IT को मेरे पीछे छोड़ दिया है. तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा था कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए किए गए अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया है. चाहे वो बिहार को पूर्ण राज्य दर्जा देने की बात हो या फिर स्पेशल पैकेज की. बिहार के साथ हमेशा भेदभाव किया गया. उन्होंने मोदी सरकार को जुमलेबाज बताया. साथ ही उन्होंने सांप्रदायिक शक्तियों से जनता को सावधान रहने के लिए कहा.

ED-CBI को बताया केंद्र के हाथों की कठपुतली

उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीते दिनों हुए छापेमारी के बाद प्रेस वार्त्ता कर सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को अपने घर में दफ्तर खोलने का न्योता भी दिया था. तेजस्वी यादव ने ‘सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को डिप्टी सीएम ने खुला चैलेंज देते हुए कहा था, “इन सबको मोस्ट वेलकम है। हम तो न्योता देते हैं सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को कि आओ, आकर मेरे घर में ही अपना दफ्तर खोल लो। तब जाकर शांति होगी और तब भी ना शांति मिले तो हम क्या कर सकते हैं’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel