11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ बयान पर भड़के तेजस्वी, बोले- इनका काम जहर उगलना…

Bihar : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर तेजस्वी यादव ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दिया था. जिसके बाद से ही उनके इस बयान पर सियासत होने लगी. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी और उसके नेता इस बयान का समर्थन कर रहे हैं. तो दूसरी तरफ विपक्षी नेता उनके इस नारे को दो समुदाय के बीच नफरत पैदा करने वाला बता रहे हैं. वहीं, योगी के इस बयान पर अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष और लालू यादव के बेटे तेजस्वी की प्रतिक्रिया सामने आई है. रविवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यूपी के सीएम पर जोरदार निशाना साधा और कहा कि उन लोगों के पास नफरत फैलाने के अलावा और कोई काम नहीं है. वो लोग कभी शिक्षा, स्वास्थय और रोजगार की बात नहीं करेंगे. 

लोग जानते हैं  बांटने और तोड़ने का काम कौन कर रहा- तेजस्वी

रविवार को पटना में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सुनने में ही नफरत भरा लगता है. इनके मुंह से कभी पढ़ाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य की बात नहीं हो सकती है. नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी की बात नहीं हो सकती. इनका काम केवल जहर उगलना है. वो जहर उगलते रहें, हम जनता के बीच रहकर जनता के मुद्दे को उठाएंगे. लोग समझ चुके हैं कि बांटने और तोड़ने का काम कौन कर रहा है. नफरत फैलाने का काम कौन लोग करते हैं.

 बिहार बुद्ध की धरती

तेजस्वी ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वो लोग (बीजेपी के नेता)  ऐसी टिप्पणियां करते रहते हैं. इसका असर चुनाव में दिखेगा. जनता समझती है कि किसकी क्या नीयत है. लेकिन बिहार के लोग जागरूक हैं. ऐसे नारों पर विश्वास नहीं करते. बिहार अमन चैन शांति का प्रदेश है, ये बुद्ध की धरती रही है यहां ये सब चलने वाला नहीं है. 

इसे भी पढ़ें: PM मोदी 15 को आएंगे जमुई! CM नीतीश की मौजूदगी होगी खास, मिलेगी करोड़ों की सौगात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel