28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar News: खगड़िया में साथ खेलने नहीं दिया, तो 13 वर्षीय किशोर ने दोस्त को मारी गोली, गयी जान

खगड़िया में पैसा पैसा खेलने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत हो गयी. किशोर को उसी के 13 वर्षीय मित्र ने कट्टे से गोली मारी. गोली उसके जबड़े में लगी और आर-पार हो गयी.

खगड़िया के बेलदौर थाना क्षेत्र की पचौत पंचायत के मुरली गांव में खेलने के दौरान हुए विवाद में 13 वर्षीय किशोर ने 12 वर्षीय दोस्त को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना सोमवार दिन के करीब 11 बजे की बतायी जा रही है. सूचना की जानकारी मिलने क एबाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कट्टा से मारी गोली

ग्रामीणों ने बताया कि मुरली गांव निवासी विद्यानंद चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार अपने दोस्तों के साथ घर के समीप ही नकली कागज के नोट से पैसे वाला खेल खेल रहा था. इसी दौरान पड़ोस का 13 वर्षीय किशोर उक्त स्थल पर पहुंचा. इसी दौरान सिंटू कुमार ने कहा कि तुम को हम अपने साथ में खेलने नहीं देंगे. इसी आक्रोश में आरोपित किशोर ने घर से लोडेड कट्टा निकाल कर सिंटू कुमार को गोली मार दी. गोली उसके जबड़े में लगी और आर-पार हो गयी.

गोली लगने के तत्काल बाद किशोर ने तोड़ा दम 

बेटे को गोली लगने की बात सुनकर किशोर के बदहवास पिता विद्यानंद चौधरी खून से लथपथ अपने पुत्र को लेकर पीएचसी बेलदौर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने किशोर की जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन ग्रामीणों की मानें तो किशोर ने घटनास्थल पर ही गोली लगने के तत्काल बाद दम तोड़ दिया था .

Also Read: जहानाबाद में क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद, दो चचेरे भाइयों को मारी गोली, एक की मौत
गांव में मायूसी छायी

घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश तत्काल पुलिस बल के साथ पीएचसी पहुंचे और पूछताछ की. पीड़ित परिजनों के साथ पीएचसी पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृत किशोर तीन भाइयों में सबसे छोटा था. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मुरली गांव में मायूसी छायी हुयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि पैसा पैसा खेलने के दौरान एक 12 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत हो गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें