– परिजनों ने ठेकेदार पर लगाया हत्या का आरोप सरायगढ़. भपटियाही थाना क्षेत्र अंतर्गत झिल्ला डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी महानंद मंडल के 19 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार की मौत मुजफ्फरपुर में एक सड़क हादसे में हो गई. हादसे में तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया है. बताया जा रहा है कि झिल्ला डुमरी पंचायत में भवन निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार अनिल कुमार मंडल ने 03 जुलाई को गांव के चार युवकों दिलखुश कुमार (19 वर्ष), पप्पू कुमार (24 वर्ष, वार्ड-10), शंकर कुमार (19 वर्ष) व अनिल कुमार (18 वर्ष) को भवन निर्माण कार्य के लिए बगहा कोल (सारण जिला) ले गया था. हालांकि, वहां पहुंचने के बाद युवकों की कार्य में रुचि न होने के कारण वे 06 दिन बाद, 09 जुलाई को अपने घर लौटने लगे. लौटते समय वे एक ऑटो से सफर कर रहे थे, लेकिन मुजफ्फरपुर में एनएच 27 पर ऑटो की एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत मुजफ्फरपुर के टाइटेनियम निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान दिलखुश कुमार ने दम तोड़ दिया. शंकर कुमार का इलाज विराटनगर के न्यूरो हॉस्पिटल,पप्पू कुमार और अनिल कुमार का इलाज टाइटेनियम अस्पताल, मुजफ्फरपुर में जारी है. परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप मृतक के परिजनों ने 12 जुलाई को भपटियाही थाना पहुंचकर ठेकेदार अनिल कुमार मंडल पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ठेकेदार ने जानबूझकर इन युवकों को ठगी के तहत बाहर ले जाकर अनजान जगह भेजा और उचित सुरक्षा इंतज़ाम भी नहीं किए. भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय दास ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी तक परिजनों द्वारा लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

