छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणै चौक पर शुक्रवार की सुबह दबिया के प्रहार से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक चरणै पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मो शमशुद्दीन का 29 वर्षीय पुत्र मो हजरत बताया जा रहा है. जख्मी युवक को परिजनों ने सीएचसी छातापुर में लाकर प्राथमिक इलाज कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जख्मी के छोटे भाई मो अफरोज ने थाना में लिखित आवेदन देकर आरोपित के विरुद्ध समुचित कार्रवाई की मांग की है. सीएचसी में मौजूद जख्मी के भाई मो अफरोज ने बताया दो दिन पूर्व गांव के ही मो जलाल ने उसके पिता मो शमशुद्दीन पर दबिया से प्रहार करने की कोशिश की थी. परंतु मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उनके पिता को बचा लिया. शुक्रवार की सुबह मो जलाल से इसी पर सवाल किया गया तो उसने हजरत के सिर पर दबिया से वार कर दिया. बचने के क्रम में हजरत का गलफर बुरी तरह कट गया और वे बेहोश होकर गिर गये. बताया कि आरोपित मो जलाल बीते 10 वर्ष से चरणै निवासी मो इस्लाम के घर रहता है और उसका मुर्गा की दुकान चलाता है. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष अमोद मिश्रा ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है और ना ही आवेदन मिला है. आप जब कहे हैं तो हम पता करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है