सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा के नेतृत्व में गढ़ बरूआरी रेलवे स्टेशन परिसर में केंद्र सरकार और रेलवे विभाग की सुपौल विरोधी नीतियों के खिलाफ एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन के दौरान लक्ष्मण झा ने कहा कि सुपौल जिला लंबे समय से रेलवे की उपेक्षा का शिकार रहा है और यदि रेल मंत्रालय इन मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लेता है, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि आने वाले दिनों में पिपरा और सुपौल रेलवे स्टेशनों पर रेल चक्का जाम किया जा सकता है. प्रदर्शन में अर्जुन कुमार, साहिल कुमार, रघुवर, ललन कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार, शत्रुघ्न पासवान, लखन शाह, मोहन शर्मा, सादिक अनवर और दिलीप पांडा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है