11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवक की गोली मार कर हत्या, सुनसान जगह पर फेंका शव

देखा कि अरविंद के चेहरे को गोलियों से छलनी किया हुआ था.

– घटना स्थल से खोखा व कारतूस बरामद – घटना के बाद परिजनों में मची चीख-पुकार प्रतापगंज. थाना क्षेत्र के सितुहर गांव में बुधवार की रात टीवीएस बाइक एजेंसी के एक कर्मी को अज्ञात बदमाशों ने गोलीमार कर हत्या कर भेगा नदी के किनारे सुनसान जगह पर फेंक दिया. सर्व प्रथम लाश पर भैंस चराने वाले की नजर पड़ी. जिसके बाद गुरुवार की सुबह गांव वालों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गयी. मृतक की पहचान चिलौनी उत्तर पंचायत के वार्ड नंबर 03 निवासी रामचरण रजक के 38 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार रजक के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मृतक अरविंद सिमराही बाजार स्थित टीवीएस बाइक सेल्स एजेंसी में ऋण वसूली का काम करता था. बुधवार की शाम अरविंद अपने परिजन व अन्य साथियों के साथ अपने घर पर स्थापित सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन बेलही धार में किया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि लगभग 07 बजे शाम में मूर्ति विसर्जन के बाद अरविंद अपने साथियों के साथ सफेद रंग के चार चक्का वाहन से सिमराही की ओर निकला था. रात दस बजे के आस पास उसकी पत्नी अंजना देवी ने फोन से संपर्क कर आने की जानकारी ली. अरविंद ने बताया कि एक घंटे के अंदर घर आ रहे हैं. जब रात 11 बजे तक अरविंद घर वापस नहीं आया तो उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उसका मोबाइल स्वीच ऑफ आया. मृतक के भतीजे अंशु ने बताया कि चाचा हमेशा लेट से घर आते थे. इसलिए हमलोग ज्यादा चिंतित नहीं हुए, लेकिन जब सुबह तक नहीं आये तब उनके दोस्तों से पूछताछ किए तो बताया कि अरविंद को रात 11 बजे तक सिमराही बाजार स्थित मांसाहारी विशो होटल में खाना खाते देखा गया था. इसी बीच गुरुवार की सुबह सितुहर गांव में भेंगाधार बांध के किनारे एक अज्ञात लहूलुहान लाश मिलने की सूचना मिली. जिसे देखने परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो लाश देख सबके होश उड़ गये. देखा कि अरविंद के चेहरे को गोलियों से छलनी किया हुआ था. पति की हत्या की खबर पाकर पत्नी अंजना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. अरविंद को दो लड़का एक लड़की है. अरविंद दो भाईयों में बड़ा था. लाश मिलने की सूचना प्रतापगंज थाना को दी गयी. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा सशस्त्र बल के साथ घटना स्थल पहुंचे. शव को देख थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को भी दी. सूचना पाते ही एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी घटना स्थल पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. एसडीपीओ ने अरविंद की हत्या गोली मारकर करने की पुष्टि करते हुए बताया कि बदमाशों द्वारा मृतक को पांच गोली मारी गई है. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से चार खोखा और एक मिस फायर की गई कारतूस भी बरामद की गयी है. बताया कि घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है. हत्या में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी बहुत जल्द कर मामले का उद्भेदन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel