वीरपुर. नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत वीरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को वीरपुर थाना परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने बताया कि आसूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, वीरपुर के नेतृत्व में वीरपुर थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को शुभंकरपुर वार्ड संख्या 10 में छापेमारी कर 620 किलोग्राम गांजा बरामद किया. यह गांजा अनिसुर रहमान शुभंकरपुर वार्ड संख्या 10 वीरपुर के मक्का लगे खेत से 20 बोरियों में छिपाकर रखा गया था. बताया कि वीरपुर थाना कांड संख्या 16/2026 दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पुलिस द्वारा बरामद गांजा किसका है गहन जांच की जा रही है. ताकि इसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके. छापामारी दल में एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, थानाध्यसक्ष राज किशोर मंडल, सअनि शैलेन्द्र यादव, सअनि सिकन्दर राय, थाना सशस्त्र बल, डीआईयू टीम शामिल थी. एसपी ने कहा कि जिले में नशा कारोबार के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

