प्रतापगंज. भवानीपुर दक्षिण पंचायत वार्ड नंबर 04 निवासी, आरजेडी नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और सार्वजनिक दुर्गा मंदिर प्रतापगंज बाजार के अध्यक्ष यदुनंदन लहोटिया का रविवार दोपहर निधन हो गया. वे 78 वर्ष के थे. अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शाम 04 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. रविवार रात करीब 08 बजे उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास लाया गया, जहां परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. सोमवार को उनकी अंतिम यात्रा ट्रैक्टर पर पार्थिव शरीर को सजाकर, गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ निकाली गयी. जुलूस बाजार, दुर्गा मंदिर और अस्पताल होते हुए दाह संस्कार स्थल पहुंचा, जहां उनके छोटे बेटे ने मुखाग्नि दी. यदुनंदन लहोटिया पिछले लगभग तीन दशकों से सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के निर्विवाद अध्यक्ष रहे और मंदिर निर्माण एवं धार्मिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे. सामाजिक समरसता और कुशल नेतृत्व के कारण वे क्षेत्र के युवाओं और व्यवसायियों में अत्यधिक लोकप्रिय थे. उनके निधन पर पूरे प्रतापगंज में शोक की लहर दौड़ गयी. हाट बाजार का दिन होने के बावजूद सभी व्यवसायियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे. जगह-जगह लोगों ने अंतिम यात्रा रोककर पुष्पांजलि अर्पित की. हजारों की भीड़ ने उन्हें अंतिम विदाई दी, जो प्रतापगंज में पहली बार देखने को मिला. वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

