15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच सूत्री मांगों को लेकर सर्वेक्षण कार्य में लगे कर्मी हड़ताल पर

बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण अभियान में कार्यरत कर्मी व पदाधिकारी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल पर हैं. विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ पटना के आह्वान पर कर्मियों ने बंदोबस्त कार्यालय में सोमवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

– काली पट्टी बांध जताया विरोध छातापुर. बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण अभियान में कार्यरत कर्मी व पदाधिकारी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में सांकेतिक हड़ताल पर हैं. विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ पटना के आह्वान पर कर्मियों ने बंदोबस्त कार्यालय में सोमवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. साथ ही जायज मांगों के पूरा नहीं होने की स्थिति में 16 अगस्त से पटना स्थित गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने की चेतावनी दी है. ऐसे में हड़ताल के कारण बिहार सरकार के इस अति महत्वपूर्ण भूमि सर्वेक्षण कार्य एवं राजस्व महाअभियान पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना बनती दिख रही है. सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, कानूनगो, लिपिक व विशेष सर्वेक्षण अमीन हड़ताल में शामिल बताये गये हैं. लिपिक अखिलेश कुमार, अमीन केवल कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार सिंह, गौरव कुमार, सुबोध कुमार, मो हलीम, आलोक रंजन, शादाब अंजुम आदि ने बताया कि सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मी बीते पांच वर्ष से मेहनत व लगनशील होकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, परंतु कर्मियों एवं उसके परिवार जनों के भविष्य के लिए सरकार अपने दायित्व से पीछे हट रही है. बताया कि वर्ष 2023 में संघ एवं विभाग के बीच हुई बैठक में मांगों पर बनी सहमति के आलोक में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किया गया. लाचारीवश सभी कर्मी संघ के आह्वान पर एकबार फिर से आंदोलन करने को मजबूर हो गये हैं. 11 से 14 अगस्त तक सांकेतिक हड़ताल पर रहने के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने पर 16 अगस्त से पटना के गांधी मैदान में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे. बताया कि मुख्य मांगों में सेवा नियमित या 60 वर्ष करने, इपीएफओ में सरकार की ओर से अंशदान देने, एएसओ को एई समकक्ष, कानूनगो एवं अमीन को जेई समकक्ष तथा लिपिक को यूडीसी समकक्ष वेतन देने, समान काम का समान वेतन देने, नियमित वेतन का भुगतान करने आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel