कटैया-निर्मली. प्रखंड क्षेत्र में सुहागिन महिलाओं ने रविवार व्रत सूर्य को अर्घ्य देकर मनाया. यह व्रत रविवार को ही मनाया जाता है. इस व्रत को करने वाले नमक का ग्रहण नहीं कर फल, दूध एवं अरवा भोजन करते हैं. यह व्रत शनिवार की शाम खरना पूजा के साथ शुरू हुआ और रविवार को महिलाओं द्वारा सूर्य को अर्घ्य दिया गया. रामनगर निवासी पंडित आचार्य ज्योतिष झा ने कहा कि सूर्य देव हिंदू धर्म में पूजे जाने वाले सबसे प्राचीन देवताओं में से एक है. इनकी उपासना व्रत से अर्घ देने से मन वांछित फल मिलता है. अर्घ दूध से दिया जाता है जो बांस का डाली में अपने बच्चों के साथ पूरा परिवार मिलकर डाली या सूपती में भगवान सूर्य का नाम लेकर दिया जाता है. माताएं अपने संतान को स्वस्थ शरीर, सुख, समृद्धि की कामना से व्रत करती है. यह व्रत छह महीने तक महिलाओं द्वारा किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

