जदिया थाना क्षेत्र के बघेली पंचायत के वार्ड नंबर 07 में मंगलवार को एक विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान शिवेंद्र शर्मा की 26 वर्षीय पत्नी रंभा देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की पड़ताल की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. मृतका के पिता राजेश्वरी थाना क्षेत्र के कैनजारा वार्ड नंबर 12 निवासी आनंदी शर्मा मृतका के पति शिवेंद्र शर्मा पर गला दबाकर एवं पीटकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहा है. बाद में मृतका के मायके एवं ससुराल पक्ष सहित दोनों पंचायतों के गणमान्य व जनप्रतिनिधियों ने बैठक कर निर्णय लिया कि मृतका के पति के हिस्से की जमीन मृतका के पुत्र व दोनों पुत्री के नाम से लिख दे. जिस पर दोनों पक्षों ने अपनी सहमति जतायी. जमीन लिखने के सहमति के बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने बताया कि दोनों पक्षों में से किसी ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है