– कार्रवाई से अस्पताल कर्मियों में मचा हड़कंप राघोपुर. रेफरल अस्पताल राघोपुर में स्टाफ की ड्यूटी में लापरवाही का मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. अस्पताल प्रभारी के निर्देश पर समय से ड्यूटी पर नहीं पहुंचने वाले छह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया है. प्राप्त जानकारी अनुसार, राघोपुर रेफरल अस्पताल में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की समय पर उपस्थिति अत्यंत आवश्यक है. इसके बावजूद कुछ कर्मचारी लंबे समय से ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे थे. तय समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने और कार्य के प्रति उदासीन रवैये को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी. इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रभारी ने मामले की जांच कराई. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ कर्मचारी बिना किसी ठोस कारण के निर्धारित समय पर ड्यूटी पर उपस्थित नहीं हो रहे थे. जिससे ओपीडी और इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही थी. समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. मंगलवार को इसका प्रत्यक्ष उदाहरण देखने को मिला. जब सुबह करीब 8 बजे सिमराही निवासी रामनारायण सिंह अपने चालक शिवनंदन ऋषिदेव को डॉग रैबीज का टीका लगवाने अस्पताल पहुंचे. रजिस्ट्रेशन और वजन कराने के बाद डॉक्टर द्वारा वैक्सीन लिख दी गई, लेकिन संबंधित स्टाफ और नर्स के समय पर मौजूद नहीं रहने के कारण मरीज और उनके परिजन सुबह 08 बजे से 09 बजकर 20 मिनट तक इधर-उधर भटकते रहे. मामले की शिकायत मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर विपिन तिवारी ने समय से अनुपस्थित छह कर्मचारियों की हाजिरी काट दी. इस संबंध में राघोपुर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने बताया कि अस्पताल में अनुशासन और समयबद्ध सेवा सर्वोपरि है. ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों को पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुधार नहीं होने के कारण यह कार्रवाई करनी पड़ी. इस कार्रवाई के बाद अस्पताल के अन्य कर्मचारियों में भी सतर्कता बढ़ गई है. स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को समय पर बेहतर इलाज मिल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

