प्रतापगंज. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय इस्लामपुर हिंदी के शिक्षक मनीष कुमार का विभागीय आदेशानुसार सहरसा तबादला हो गया, वे बीते 12 वर्षो से इसी विद्यालय में कार्यरत थे. सोमवार को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणमान्य, पूर्व में विद्यालय से उत्तीर्ण बच्चे समेत ग्रामीणों उपस्थित हुए. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मनीष बाबू समयबद्धता के साथ-साथ योग्य एवं कर्मठ शिक्षक थे. इस अवसर पर कैलाश भिंडवार , अरुण भिंडवार, अशोक यादव, सादिक अंसारी, विनोद भिंडवार, सहित विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षक, शिक्षिका व विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

