किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा पंचायत के सुकमारपुर वार्ड 12 में शनिवार रात की घटना मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस कर रही जांच सुपौल. किशनपुर थाना क्षेत्र के मौजहा पंचायत के सुकमारपुर वार्ड 12 में शनिवार की रात एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही मायके वाले मृतका के ससुराल पहुंचे. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका बिजेंद्र यादव की पत्नी शिल्पी कुमारी (23) थी. बताया जाता है कि शिल्पी कुमारी का पति कुछ महीने पहले पंजाब मजदूरी करने गया है. शिल्पी ससुराल में गोतनी के साथ रहती थी. शिल्पी को कोई संतान नहीं है. शनिवार की रात शिल्पी खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई. रविवार सुबह उसकी गोतनी जब घर में देखने गई तो देखा वह फंदे से लटकी है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की वहां भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मृतका के मायके वाले को दी. सूचना मिलते ही मृतका के पिता सहरसा जिला निवासी अशोक यादव, मामा हरिवलब यादव, भाई संतोष कुमार सहित अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे. मृतका के परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के मायके वाले ससुराल वालों पर मारपीट कर शिल्पी की हत्या का आरोप लगा रहे थे. उधर, किशनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा. अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

