20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़-फूंक का डर दिखा महिला से 25 ग्राम सोने के जेवरात की ठगी

मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हो गया है. पुलिस जांच में जुट गई है

राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही में अंधविश्वास और झाड़-फूंक का डर दिखाकर एक महिला से लाखों रुपये के सोने के आभूषण ठगने का मामला सामने आया है. शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक अज्ञात युवक ने महिला को उसके इकलौते बेटे पर खतरे का हवाला देकर लगभग करीब 25 ग्राम वजन के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गया. पीड़िता की पहचान सिमराही नगर पंचायत वार्ड नंबर 8 निवासी भूपेंद्र प्रसाद यादव की पत्नी के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार महिला सिमराही बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास बजरंगबली मंदिर जा रही थी. मंदिर से कुछ दूरी पर एक अज्ञात युवक ने उन्हें रोक लिया और डराने के उद्देश्य से कहा कि उनके बेटे पर बड़ा संकट आने वाला है. बेटे पर अनहोनी की बात सुन महिला घबरा गई. इसी का फायदा उठाकर ठग ने उनसे पहले पांच रुपये मांगे. जो उन्होंने पास के दुकानदार से मांगकर दिए. इसके बाद युवक ने पानी खरीदा और खुद को झाड़-फूंक करने वाला बताकर महिला को भरोसे में ले लिया. आरोपित ने महिला को कहा कि वह उनके घर जाकर टोना-टोटका करेगा. जिससे खतरा टल जाएगा. इसी झांसे में आकर उसने महिला के गले से सोने की चेन, कान के सोने के झुमके और एक सोने की अंगूठी उतरवा ली. कुल मिलाकर करीब 25 ग्राम सोने के जेवर लेकर वह मौके से फरार हो गया. बाद में मंदिर पहुंचने पर महिला को ठगी का अहसास हुआ और घबराई हुई महिला ने आसपास के दुकानदारों से मदद मांगी. इसके बाद एक स्थानीय युवक की मदद से उन्होंने घर पर फोन किया. सूचना मिलते ही उनके पति भूपेंद्र प्रसाद यादव और बेटा सोनू राज तुरंत मौके पर पहुंचे. उस समय महिला काफी घबराई और सदमे की हालत में थी. इसके बाद घटना की जानकारी तुरंत राघोपुर थाना को दी गई. थाने पहुंचकर पीड़ित परिवार ने लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है. मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन प्राप्त हो गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel