23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएम हटाने के फैसले का ग्रामीणों ने किया विरोध, डीएम व बैंक अधिकारियों को सौंपा आवेदन

इस इलाके के अधिकांश लोग रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं और उनके परिवार इस एटीएम पर ही निर्भर हैं

सुपौल. सदर प्रखंड के बकौर पंचायत में पिछले 11 वर्षों से संचालित स्टेट बैंक के एटीएम को स्थानांतरित किए जाने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. एटीएम को हटाए जाने की आशंका के बीच दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी, एलडीएम सुपौल, एसबीआई जोनल मैनेजर सहरसा समेत अन्य वरीय बैंक अधिकारियों को आवेदन सौंप कर विरोध जताया है और एटीएम को पूर्ववत स्थान पर ही बनाए रखने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि यह एटीएम बकौर पंचायत स्थित पंचदेव भगत के मकान में वर्षों से संचालित है, जिससे न सिर्फ बकौर, बल्कि आसपास के दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होते हैं. इनमें बिजलपुर, परसौनी, बराही, डुमरा, पुरूषोत्तमपुर, हेमपुर, केदली, दोलपन, हाटी, मरिचा, गोपालपुर सिरे, कालापट्टी, सिहे, कर्णपुर, नुनुपट्टी, दुधा, मुरली पुनर्वास और सुखपुर जैसे गांव शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि एटीएम स्थानांतरण से इन सभी गांवों के लोगों को पैसे की निकासी में भारी दिक्कत होगी. इस इलाके के अधिकांश लोग रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं और उनके परिवार इस एटीएम पर ही निर्भर हैं. अगर यह एटीएम हटा दिया गया तो स्थानीय उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मालूम हो कि उक्त एटीएम का कोड संख्या GFBYU000190039 है. ग्रामीणों ने मांग की है कि इसे वर्तमान स्थान पर ही यथावत रहने दिया जाए, ताकि क्षेत्रीय जनता को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. आवेदन देने वालों में गोविंद शर्मा, कैलाश कुमार, मोहन कुमार, नीलांबर कुमार, राज कुमार निषाद, मो वसीर, छोटेलाल यादव, राजेश कुमार, सुमित कुमार, उमेश प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार राम, विंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता, चंद्रमोहन वर्मा, राजेश यादव, सत्यनारायण चौधरी, देवन कुमार, महेश मुखिया, रामचंद्र मेहता, रमण कुमार वर्मा और नवीन कुमार यादव सहित कई अन्य ग्रामीण शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel