18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकसित कृषि संकल्प अभियान का हुआ समापन

किसानों को केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी

– किसानों को केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं की दी गयी जानकारी छातापुर. प्रखंड क्षेत्र में चलाये जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान का समापन शनिवार को किया गया. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं कृषि विभाग बिहार सरकार के संयुक्त प्रयास से यह अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें किसानों को खरीफ फसल खेती एवं केंद्र व राज्य सरकार से जुडे़ योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्वालपाड़ा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में केवीके सुपौल से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रधान डॉ नित्यानंद, वैज्ञानिक डॉ निराला कुमार ने किसानों से संवाद स्थापित कर खरीफ फसल में उन्नत किस्म के बीज का चयन करने का सुझाव दिया गया. इस दौरान उन्होंने खेती व किसानी से जुडे़ कई सवाल के जवाब भी सुझाये. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राहुल राज ने बिहार सरकार कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और इससे लाभान्वित होने का अनुरोध किया. जबकि कृषि समन्वयक अशोक चौरसिया द्वारा बिहार सरकार के खरीफ फसल से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी. समन्वयक श्री चौरसिया ने बताया कि अभियान चलाने के लिए प्रखंड के 12 पंचायत को चिन्हित किया गया था. जिसमें छातापुर, रामपुर, उधमपुर, माधोपुर, मधुबनी, डहरिया, घीवहा, राजेश्वरी, चुन्नी, महम्मदगंज, ग्वालपाड़ा पंचायत में विकसित कृषि संकल्प अभियान चलाकर किसानों से रूबरू हुए. टीम के साथ कृषि समन्वयक चितरंजन कुमार, एटीएम नरेंद्र कुमार, सलाहकार शिवेंद्र सरदार, रंजय राम शामिल थे. कार्यक्रम में ग्वालपाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, सरपंच पूनम देवी, पंसस प्रतिनिधि सूर्यकांत पासवान व विजय सरदार, किसान अनमोल झा, दिनेश झा, इंद्रकिशोर मंडल, गौतम कुमार, दिनेश यादव, इंदर यादव मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel