-लोगों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का ले करें जागरूक -राज्य सरकार के विकासात्मक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प वीरपुर. नगर पंचायत के एक होटल में शनिवार को युवा जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बालकृष्ण यादव ने की. बैठक में चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर चर्चा हुई. बैठक में कार्यकर्ताओं को गांव और पंचायत में जाकर लोगों को जागरूक करने की बात कही गई ,जिससे पंचायत के वार्ड में बीएलओ द्वारा किए जा रहे पुनरीक्षण कार्य को मतदाता समझें और इसे पूरा करें. इसके अलावा विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सीएम नीतीश कुमार द्वारा पिछले 20 वर्षों से राज्य में चलाये गए विकासात्मक कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. बैठक में युवा जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह युवा जिला प्रभारी निवेदिता मिश्रा, जिलाध्यक्ष प्रियंका कुमारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज चौधरी, युवा जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल कुमार खेड़वार, नगर अध्यक्ष विनोद महतो, युवा नगर अध्यक्ष अमर पौद्दार, जदयू महिला नगर अध्यक्ष संगीता यादव, विनोद ठाकुर, आलोक कर्ण, विकास कुमार यादव, मुकेश कुमार, भरत कुमार, सावन कुमार, राजनारायण मुखिया, रंजीत दास, जितेंद्र कुमार, सूरज कुमार, प्रिंस कुमार, रवि कुमार, निरंजन कुमार, अजीत कुमार, प्रिंस झा, रवि कुमार यादव, रोशन साह, आनंद कुमार मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

