11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाबालिग लड़की के अपरहण मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने के विरोध में पीड़ित परिजनों ने किया सड़क जाम

देर शाम तक घर वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की जाने लगी

प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के सुखानगर पंचायत से 06 दिन पूर्व नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने पर पीड़ित परिवार शुक्रवार को उग्र हो गए. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने एक घंटा तक प्रतापगंज-गनपतगंज, प्रतापगंज-दीवानगंज जाने वाली मुख्य सड़क को बांस बल्ला से घेर दिया और आगजनी कर प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया. बाद में लोगों के समझाने बुझाने पर आक्रोशित परिजन सड़क जाम हटाया. लड़की के पिता ने बताया कि बेटी के अपहरण होने के संबंध में थाना को 06 दिन पूर्व आवेदन दिया गया था. जिसमें पीड़ित पिता ने बताया था कि 16 वर्षीय बेटी 23 फरवरी को संध्या 6:30 बजे सब्जी खरीदने गई थी. देर शाम तक घर वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन की जाने लगी. उसी क्रम में पता चला कि बेटी सब्जी खरीदने के बाद घर वापस आ रही थी. तभी ईंट भट्ठा से आगे सुनसान जगह पर एक उजला रंग की चार चक्का गाड़ी पर सवार सुखानगर वार्ड 03 का निवासी शिव राजकुमार पासवान (18 वर्ष), उसका भाई शिवभूषण कुमार (21) जबरन बेटी को उठा लिया. जब इस बात की जानकारी मिली तो लड़के के परिजन को बोलने गया तो उल्टे अरविंद पासवान (42), करमचंद पासवान (62), शक्ति देवी (40) व अज्ञात लोगों ने लाठी-डंडा से मारपीट और गाली गलौज करने लगे. इस संबंध में थाना को लिखित आवेदन दिया. थाना के द्वारा कार्रवाई नहीं होता देख अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी. बावजूद पुलिस द्वारा बेटी के बरामदगी के लिए किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार को सुखानगर में सड़क जाम कर अपना आक्रोश पुलिस के विरोध में जताया. सड़क जाम कर रहे आक्रोशित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरुवार की शाम शिवभूषण कुमार को पुलिस ने पकड़ा था. लेकिन पुन: उसे छोड़ दिया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि शिवभूषण को पूछताछ के लिए लाया गया था. उसकी परीक्षा चल रही है. उसे इस वादे के साथ परीक्षा में शामिल होने के छोड़ा गया है कि जरूरत पड़ने पर थाना आना है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर कर लड़की बरामदगी के लिए कारवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel