26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक में विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा

एलएन सभागार में पवन हजारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

– एलएन सभागार में पवन हजारी की अध्यक्षता में हुई बैठक छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( 20सूत्री) की प्रथम बैठक हुई. अध्यक्ष पवन कुमार हजारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार सहित कई विभाग के पदाधिकारी के अलावे 20 सूत्री के सभी सदस्यों शामिल हुए. बैठक का संचालन कर रहे बीडीओ ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते आभार व्यक्त किया. तत्पश्चात सामुहिक रूप से सभी लोगों ने बारी बारी से अपना परिचय दिया. बैठक में अध्यक्ष श्री हजारी ने सभी सदस्यों से प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकासात्मक कार्यों एवं जनकल्याण की योजनाओ की व जनसमस्याओं से सदन को अवगत कराने को कहा. बैठक के दौरान बीडीओ ने सदस्यों द्वारा सदन में रखे गये प्रस्तावों पर एक एक कर जबाव देते उसके समाधान के प्रति सभी को आश्वस्त किया. सदस्य शालिग्राम पांडेय ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारी या कर्मी अपने कार्य में लापरवाही नहीं बरतें. सदन में उनकी चर्चा ज्यादा होती है जिनके विभाग में ज्यादा परेशानी है. सदन में होने वाली चर्चाओं को सकारात्मक तौर पर लिया जाने तथा समाधान की दिशा में सकारात्मक प्रयास करने की जरूरत है. वहीं डॉ अजय कुमार आनंद ने वर्षों बाद 20 सूत्री के गठन पर मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापन किया. यह भी कहा कि आगामी बैठकों में सभी विभाग के पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जरूरत है. सदस्य शंकर सहनी ने सदन में अतिक्रमण का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. कहा कि बलुआ से लेकर मुख्यालय तक मुख्य सड़क किनारे अतिक्रमण एक बड़ी समस्या है. अतिक्रमण हटाने के लिए सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है. सदस्य शिवकुमार भगत ने बस पड़ाव पर वर्षों से क्षतिग्रस्त यात्री शेड को हटाने तथा वहां फैले गंदगी को हटावाने की मांग की. सदस्य गुलाम सरवर ने कहा कि रजवाड़ा के समीप एसएच 91 से मो कलाम के घर से होकर झखाडगढ़ पंचायत को जाने वाली सड़क पर करीब 500 मीटर ढलाई होना है. जो बीते 03 साल से बाधित है और आवागमन में लोगों को समस्या हो रही है. सदस्या नूतन कुमारी ने एनएच 57 से बलुआ जाने वाली सड़क में नाला निर्माण करवाने की मांग रखी. सदस्य रामचंद्र जी ने कहा कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय कटही के 10वीं उत्तीर्ण छात्रों को अब तक साइकिल नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. वहीं महम्मदगंज पंचायत वार्ड संख्या आठ में जर्जर विद्युत केबल को दुरुस्त करवाने की मांग की. सदस्या सरिता साह चौपाल ने घीवहा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सड़कों की समस्या से अवगत करवाया. सदस्य प्रभाकर झा ने कहा कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कृषि विभाग के द्वारा किसानों से 27 सौ रूपये भुगतान लेकर जुट बीज तथा उर्वरक दिया गया था. लेकिन योजना के तहत 35 सौ रूपये का अनुदान नहीं मिल पाया है. सदस्य प्रकाश साह ने कहा कि ग्वालपाड़ा पंचायत में काफी नीचे से 11 हजार का केबल गुजर रहा है. जो कि जानमाल की क्षति के लिहाज से चिंता का विषय है. अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया. बैठक में नागेंद्र कुमार, देश कुमार, सीडीपीओ कुमारी पूजा, थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, जेई विद्युत बैद्यनाथ प्रसाद गुप्ता, बीएसओ संतोष कुमार, हरेंद्र कर्ण, साधनसेवी विनोद कुमार राम सहित कई विभाग के पदाधिकारी, प्रतिनिधि के अलावे बैंकों के शाखा प्रबंधक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel