बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड अंतर्गत चैनपुर स्थित उच्चतर माध्यमिक सह मध्य विद्यालय ने शिक्षा और संरचना दोनों स्तरों पर आशाजनक प्रगति करते हुए अब पूरे क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत का रूप ले लिया है. कभी उपेक्षा का शिकार रहा इस विद्यालय की तस्वीर अब पूरी तरह बदल चुकी है और इसका श्रेय जाता है विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को. कभी जर्जर था भवन, अब सौंदर्य व शिक्षा का केंद्र एक समय था जब विद्यालय की दीवारों में दीमक लग चुकी थी, कक्षाएं खंडहर जैसे हाल में थीं, और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलना मुश्किल था. लेकिन 2022 में जब संजय कुमार सिंह ने प्रधानाध्यापक का पदभार संभाला, तब से विद्यालय ने नया मोड़ लेना शुरू किया. उन्होंने अपने वेतन से भी विद्यालय की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और शिक्षण सामग्री की व्यवस्था कर छात्रों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराया. स्थानीय सहयोग और शिक्षकों का समर्पण बना ताकत विद्यालय के विकास में स्थानीय ग्रामीणों का भरपूर सहयोग और शिक्षकों की एकजुटता भी एक महत्वपूर्ण कारक रही. सप्ताह में नियमित रूप से विभिन्न शैक्षिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, जिससे बच्चों की उपस्थिति और सीखने की रुचि दोनों में वृद्धि हो रही है. अब मिलेगा नया भवन, शिक्षा को मिलेगी और गति चैनपुर विद्यालय को हाल ही में उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा मिला है और नया भवन निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है. उम्मीद है कि आगामी वर्ष तक विद्यालय को एक पूर्ण विकसित भवन प्राप्त होगा, जिससे पठन-पाठन की व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी. हमारा उद्देश्य है विद्यालय का सतत विकास : एचएम प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय को बेहतर बनाने का उनका प्रयास निस्वार्थ है. उन्होंने कहा, जब मैंने योगदान दिया था, तब विद्यालय की हालत काफी दयनीय थी. लेकिन शिक्षक साथियों और स्थानीय सहयोग से आज जो बदलाव आया है, वह हम सभी की साझा मेहनत का परिणाम है. आज यह विद्यालय सिर्फ एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि शैक्षिक सुधार का प्रतीक बन गया है, जिसकी चर्चा पूरे प्रखंड में की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

