23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडलीय अस्पताल में जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाउंड सेवा : सांसद

निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों का लिया जायजा

निर्मली. अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली में अल्ट्रासाउंड सेवा जल्द शुरू होगी. सोमवार को सांसद दिलेश्वर कामैत व निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल परिसर के विभिन्न हिस्सों, जैसे ओपीडी, इमरजेंसी, ऑपरेशन थियेटर सहित विभिन्न वार्डों का बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सांसद और विधायक ने अस्पताल में टेक्नीशियन की कमी के कारण बंद पड़ी अल्ट्रासाउंड सेवा को शीघ्र बहाल करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्टाफ की कमी को दूर किया जाएगा. अस्पताल में सर्जन डॉक्टर की भी तैनाती सुनिश्चित किया जाए. जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके. जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल की व्यवस्था पर असंतोष जताते हुए कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार के बिचौलिये या भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि भविष्य में प्रभारी उपाधीक्षक या अस्पताल प्रबंधक की लापरवाही की शिकायत मिलती है तो विभाग को पत्र लिखकर उनकी प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित कराई जाएगी. निरीक्षण के दौरान सांसद व विधायक ने डॉक्टरों, अस्पताल कर्मियों, मरीजों व स्थानीय लोगों से सीधा संवाद कर अस्पताल की स्थिति की जानकारी ली. मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता देव नारायण साह उर्फ देबू साह, एसडीएच निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ शैलेंद्र कुमार, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष नथुनी मंडल, पवन कुमार कामत, प्रभाष कामत, रामकुमार यादव, हरिनारायण नायक, प्रवीण मंडल,अरविंद उर्फ गुड्डू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel