24.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक परीक्षा : दूसरे दिन दो फर्जी परीक्षार्थी गिरफ्तार, 634 परीक्षार्थी अनुपस्थित

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम दिखा

सुपौल. जिले के 42 परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को दूसरे दिन बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त वातावरण में शुरू हुई. दूसरे दिन द्वितीय भारतीय भाषा विषय की परीक्षा हुई. दूसरे दिन परीक्षा में दो परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया. पहली पाली में उच्च माध्यमिक विद्यालय मल्हनी में एक परीक्षार्थी जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे को निष्कासित किया गया. वहीं दूसरी पाली में जया महिला कॉलेज वीरपुर में एक परीक्षार्थी जो दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था को निष्कासित किया गया. दो दिनों के परीक्षा में अब तक चार मुन्ना भाई परीक्षा देते पकड़े गए. परीक्षा में निर्धारित 30 हजार 63 में से 29 हजार 429 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. 634 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली में 14 हजार 976 और दूसरी पाली में 14 हजार 453 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. परीक्षा को लेकर सुबह 08 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. 09 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था. इसके बाद प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी. उधर, परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम दिखें. केंद्र में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली जा रही थी. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई थी. इसके लिए घड़ी जैसे अन्य उपकरण को बाहर ही खुलवाया जा रहा था. परीक्षा केंद्र के 100 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू था. इसके लिए सभी केंद्र पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी. आज सामाजिक विज्ञान की होगी परीक्षा मैट्रिक परीक्षा प्रति दिन दो पाली में ली जाएगी. 25 फरवरी तक मैट्रिक परीक्षा निर्धारित है. मंगलवार को दो पाली में गणित विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद 19 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा, 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को विज्ञान, 22 फरवरी को अंग्रेजी सामान्य, 24 को ऐच्छिक विषय और 25 को व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा के लिए सुपौल अनुमंडल के 21, वीरपुर अनुमंडल के 10, त्रिवेणीगंज के छह और निर्मली के पांच परीक्षा केंद्र शामिल है. छात्र के लिए 23 और छात्राओं के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में कुल 30 हजार 758 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें