वीरपुर. भूमि विवाद निपटारे को लेकर वीरपुर थाना परिसर में शनिवार को सीओ हेमंत कुमार अंकुर की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल की मौजूदगी में जनता दरबार का आयोजन किया गया. दरबार में दो मामलों का निष्पादन किया गया. सीओ श्री अंकुर ने बताया कि जनता दरबार में वीरपुर और भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े नये-पुराने कुल 12 आवेदन आये थे. जिनमें दोनों ही पक्षों की मौजूदगी में जमीन से जुड़े दस्तावेजों और साक्ष्य के आधार पर दो मामलों का निष्पादन किया गया. शेष के मामलों में अगले शनिवार की तारीख दी गई है. जो लोग उपस्थित नहीं थे, उनके विरुद्ध नोटिस की कार्रवाई की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुल 12 मामले आए थे, जिनमें वीरपुर थाना क्षेत्र से जुड़े दो पुराने और दो नये मामले थे. इनमें से एक नया आवेदन का निष्पादन किया गया है. वहीं भीमनगर थाना क्षेत्र से जुड़े छह पुराने और दो नये आवेदन प्राप्त थे, जिसमें एक नये आवेदन का निष्पादन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

