कहा, आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने की है आवश्यकता प्रतापगंज. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को देश के विभिन्न भागों से आये पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा की गई निर्मम हत्या से पूरा देश मर्माहत है. वहीं घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर मृतकों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सुमरीत कन्या मिडिल स्कूल परिसर में सैकड़ों बच्चियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभा का आयोजन कर मृतक शैलानियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. सुशील कुमार पासवान ने मृतक शैलानियों की याद में मार्मिक गीत गाकर माहौल को गमगीन कर दिया. इस मौके पर सेवानिवृत्त एचएम नागेश्वर प्रसाद विराजी और नंद किशोर कुसियैत आदि भी शामिल होकर मृतकों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बच्चियां विभिन्न स्लोगन की तख्तियां ले नारे लगा रही थी. जिसमें पहलगाम हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है, जिस कोख से आतंक निकलेगा- वो कोख पलने नहीं देंगे, सुमरीत कन्या करे पुकार-बढ़ चलो भारत सरकार आदि नारे लग रहे थे. नागेश्वर विराजी सहित सभी गणमान्य लोगों ने कहा कि यह हमला निर्दोष सैलानियों पर नहीं बल्कि पूरे देश की 140 करोड़ भारतवासियों की आत्मा पर हमला है. पूरे देश के लोगों को हर चीज से ऊपर उठकर आतंकवाद के विरुद्ध संघर्ष करने का समय है. मौके पर एचएम केडी रजक सहित शिक्षक धीरेन्द्र वर्मा, अमरनाथ झा, अवनींद्र कुमार, अंशु कुमारी, पूजा कुमारी, मनोरमा कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

