– प्रखंड स्तर पर 33,600 पौधे लगाने का लक्ष्य, सभी 14 पंचायतों में एक साथ हुई शुरुआत वीरपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को बसंतपुर प्रखंड में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत व्यापक पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश रमण के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में फलदार, छायादार और इमारती पौधे लगाकर किया गया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पहल करते हुए प्रखंड के सभी 14 पंचायतों में एक साथ पौधरोपण कार्य की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत प्रखंड भर में कुल 33 हजार 600 पौधों को लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे अगले एक से डेढ़ महीने के भीतर पूरा कर लेने की योजना है, हालांकि इसकी औपचारिक अवधि अक्टूबर तक निर्धारित की गई है. प्रखंड के हर पंचायत में 12 यूनिट पौधरोपण किया जाना है. पौधरोपण पंचायत भवन परिसरों के अलावा विभिन्न निजी एवं सार्वजनिक स्थलों पर भी किया जा रहा है. अभियान के दौरान सभी पंचायतों के रोजगार सेवक, मुखिया, एवं कार्यालय कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को दोहराया. कार्यक्रम पदाधिकारी राजेश रमण ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम न केवल एक भावनात्मक पहल है बल्कि यह प्रकृति और जीवन के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है