18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम में उन्नत खेती के दिये गये टिप्स

किसान चौपाल कार्यक्रम में उद्यान फसल में आम, नारियल, सब्जी खेती में करेला, धनिया, हल्दी, प्याज, मशरूम की खेती करने की जानकारी दी

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 08 में रविवार को कृषि प्रौद्योगिकी की प्रबंध अभिकरण आत्मा सुपौल के द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन वार्ड सदस्य मुंशी सरदार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सहायक तकनीकी प्रबंधक विद्या सुमन ने किसानों को अनुदानित दर पर बीज का वितरण और प्रत्यक्षण, कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत कृषि यंत्र अनुदानित दर पर खरीद करने को लेकर ऑनलाइन आवेदन करने, फसल कटनी जांच प्रयोग, सातवीं लघु सिंचाई की गणना से संबंधित जानकारी दी. किसान चौपाल कार्यक्रम में उद्यान फसल में आम, नारियल, सब्जी खेती में करेला, धनिया, हल्दी, प्याज, मशरूम की खेती करने की जानकारी दी. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत साल 2019 से पहले की जमाबंदी होने पर फार्मर आईडी बनाने सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी गई. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुखदेव पंडित, किसान सलाहकार अरविंद कुमार, श्याम कुमार भारती, बैजनाथ शाह, सीताराम मंडल, देवीलाल कुमार, मो. तौसीफ, रूपेश सरदार, बद्री राम, उर्मिला देवी, वृंदा देवी, निक्कू देवी, रतन देवी, मीना देवी, ब्रह्मदेव मंडल, सुखदेव साह, बेचन मंडल, श्यामलाल साह, बलदेव मंडल सहित अन्य किसान मौजूद थे. वहीं छिटही हनुमान नगर पंचायत में भी रविवार को किसान जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान जन चौपाल कार्यक्रम में पीटीएम नंदकुमार झा, किसान सलाहकार रत्नेश कुमार, कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मियों ने किसानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel