28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा का केंद्र है तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर : सांसद

महोत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति-भाव में लीन हो भगवान तिल्हेश्वर महादेव की आराधना की

-बाबा तिल्हेश्वर नाथ महादेव महोत्सव हुआ आगाज -आने वाले दिनों में पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा यह मंदिर सुपौल. कोसी के बाबा धाम कहे जाने वाले सुखपुर स्थित तिल्हेश्वर मंदिर परिसर में शनिवार को दो दिवसीय तिल्हेश्वर महोत्सव का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह में सांसद दिलेश्वर कामैत, डीएम कौशल कुमार, पूर्व एमएलसी हारूण रसीद, पिपरा विधायक रामविलास कामत, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, एडीएम राशिद कलीम अंसारी, डीडीसी सुधीर कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव और सहित कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस अवसर पर “तिल्हेश्वर दर्पण ” स्मारिका का विमोचन किया गया. जिसमें तिल्हेश्वर महादेव मंदिर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को दर्शाया गया है. इस मौके पर अपने संबोधन में सांसद दिलेश्वर कामैत ने कहा कि आज हम सभी के लिए यह गौरव की बात है कि तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर को सरकारी मान्यता प्राप्त होने के बाद दूसरी बार यह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए स्थानीय मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. सांसद ने मंदिर के ऐतिहासिक गाथा को बताते हुए कहा कि यह मंदिर हजारों लोगों के लिए श्रद्धा का केंद्र है. महोत्सव से ना सिर्फ मंदिर की धार्मिक महता बढ़ेगी बल्कि आनेवाले दिनों में यह पर्यटन का केंद्र भी बनेगा. पर्यटन स्थल होने से इस क्षेत्र का विकास होगा. इस क्षेत्र के विकास के साथ-साथ ट्रस्ट का भी विकास होगा. पिपरा विधायक रामविलास कामत ने महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि यह स्थान कितना पुराना है यह सही रूप से पता नहीं है. लेकिन ग्रंथों और लोकोक्ति में यह अति प्राचीन है. यहां से दिनोंदिन लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है. कहा कि आज तक यह तिल्हेश्वर स्थान के नाम से प्रसिद्ध रहा वह आज से तिल्हेश्वर धाम हो गया है. जो समिति इस मंदिर की व्यवस्था देखती थी उसके प्रयासों से अधिकारी और प्रशासन का ध्यान इस ओर गया और आज यह मौका आया है. जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि सरकार ने तिल्हेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार व सुखपुर से मंदिर परिसर तक सड़क चौड़ीकरण व मजबूतीकरण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जल्द ही यह मंदिर नये स्वरूप में दिखेगा. न्यास समिति के सचिव वंशमणी सिंह ने सभी अधिकारी और गणमान्य का स्वागत करते हुए कहा कि मंदिर जिला प्रशासन के द्वारा इस आयोजन के लिए जो समिति से कहा गया वह पूरा किया गया. उन्होंने बताया कि यह ढाई सौ साल पुराना मंदिर है, यह अंकुरित मंदिर है, यहां मनोकामना शिवलिंग है. यहां भक्त जो भी मनोकामना रखते हैं वह पूरी होती है. उन्होंने मंदिर के इतिहास की जानकारी दी. उद्घाटन सत्र के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के उद्घोषक के रूप में शशि प्रभा थी. मौके पर स्थानीय कलाकारों ने अपनी मधुर प्रस्तुति दे पंडाल में बैठे लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्थानीय कलाकार द्वारा गाये गीत झूम केय अबू यो तिल्हेश्वर बाबा केय दरबार में सब कियो झूम केय अबू यो… को लोगों ने खूब सराहा. कलाकार अमृता दीक्षित का मधुर शिव भजन हे शंभू बाबा मेरे भोले नाथ..पर श्रोताओं ने जम कर तालियां बजायी. संगीतमय संध्या ने मोहा मन महोत्सव के पहले दिन सांस्कृतिक संध्या में लोकगायिका अमृता दीक्षित और कल्पना मंडल ने अपने शानदार गीतों से समां बांध दिया. दोनों गायिकाओं ने भक्तिमय और पारंपरिक गीत प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. भक्तों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाया. महोत्सव में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति-भाव में लीन हो भगवान तिल्हेश्वर महादेव की आराधना की. आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव दूसरी बार मनाया जा रहा है और स्थानीय संस्कृति को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. महोत्सव के दूसरे दिन भी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन-कीर्तन और अन्य मनोरंजक प्रस्तुतियां शामिल रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

किसानों की आमदनी

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub