9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राक्कलित राशि अनुरूप करें कार्य, नहीं तो राशि में होगी कटौती : बीडीओ

वार्ड चार में नाला निर्माण स्थल पर कार्य संतोषजनक था पर योजना बोर्ड नदारद दिखा

छातापुर. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने शनिवार को घीवहा एवं डहरिया पंचायत में क्रियान्वित योजनाओं का निरीक्षण किया. पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत के द्वारा संचालित योजनाओं के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर जमकर बिफरे. इस दौरान मौके पर मौजूद तकनीकी सहायक एवं संबंधितों को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य कराने की हिदायत दी गई. कहा कि गड़बड़ी का सुधार नहीं किया गया तो प्राक्कलित राशि में कटौती कर दी जायेगी. बीडीओ ने बताया कि डहरिया युवक चौक के समीप जीविका के द्वारा सामुदायिक प्रबंधन प्रशिक्षण केंद्र स्थापित होने जा रहा है. जिले में यह पहला केंद्र होगा. गरिमा जीविका महिला विकास स्वाबलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड घीवहा द्वारा संचालित होने वाले इस केंद्र का शुभारंभ 26 जनवरी से पूर्व करवा दिया जायेगा. बताया कि घीवहा पंचायत सरकार भवन परिसर की चहारदिवारी निर्माण के ग्रैड बीम में 10 की जगह आठ एम एम का सरिया लगा पाया गया. वहीं वार्ड चार में नाला निर्माण स्थल पर कार्य संतोषजनक था पर योजना बोर्ड नदारद दिखा. जबकि कार्य शुरू करने से पहले बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है. विभागीय निर्देश के विरुद्ध योजना क्रियान्वयन करने वाले कर्मी एवं अभिकर्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. बताया कि डहरिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 265 के जीर्णोद्धार कार्य में सुस्ती बरती जा रही है. 15 दिनों के अंदर शौचालय निर्माण सहित सभी कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel