सुपौल. वीणा रोड स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने जी राम जी संशोधन बिल पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पहले मनरेगा में ग्रामीण क्षेत्र के वेतनभोगी श्रमिकों को कृषि कार्य जैसे बुआई, कटाई में भागीदारी की मनाही थी. जी राम जी बिल के तहत अब वेतनभोगी श्रमिक 60 दिन के भुगतान के हकदार होंगे. जिससे कृषि उत्पादकता में बाधा नहीं होगी. कहा कि मनरेगा में कार्य योजना के पूर्ण होने के बाद ही भुगतान का प्रावधान था. लेकिन नये बिल में श्रमिकों को साप्ताहिक या अर्द्धमासिक तौर पर भुगतान किया जायेगा. मनरेगा के तहत श्रमिकों को एक सौ दिन रोजगार के अवसर मिलते थे. लेकिन अब उन्हें 125 दिनों का रोजगार सुनिश्चित किया गया है. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरोज झा, जिला मंत्री महेश देव, श्याम पौद्दार, विमलेंदू ठाकुर, रूबी जायसवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

