10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

182 किलो गांजा के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन तस्कर गिरफ्तार

गिरफ्तार तस्कर के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड

-कार व मोबाइल भी जब्त सुपौल. भीमनगर थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कोशी बांध नोज संख्या 2.80 किमी के पास से 182.3 किलो गांजा बरामद किया है. साथ ही तीन अंतर्राज्यीय,अंतरराष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों के पास से एक स्विफ्ट कार व चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी. बताया कि सोमवार को भीमनगर थाना पुलिस को सूचना मिली कि कोशी नदी के रास्ते नेपाल सीमा से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, भीमनगर थाना के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और कोशी बांध क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया. जिसकी पहचान अखिलेश मंडल उर्फ अभय मंडल, राजेन्द्र कुमार मंडल, (दोनों निवासी कोशी बराज, वार्ड संख्या 01, हनुमान नगर कंकालनी नगरपालिका, थाना भारदाह, जिला-सप्तरी, नेपाल) व दशरथ सिंह, रामपुर, वार्ड संख्या-01, थाना बलुआ बाजार, जिला-सुपौल के रूप में की गयी. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ भीमनगर थाना कांड संख्या 51/2025, दिनांक 07 जुलाई 2025 को एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 8/20(बी)(ii)(सी)/29 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरपुर के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकी सीमावर्ती क्षेत्रों से नशीली दवाओं की तस्करी पर अंकुश लगाया जा सके. गिरफ्तार तस्कर के खंगाले जा रहे रिकॉर्ड गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच के दौरान गिरफ्तार तस्कर के परिवार का भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. जिसमें कई लोग नेपाल जेल में बंद है. हालांकि पुलिस हर एक बिंदू की गहनता से जांच कर गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचना चाहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel