18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन विवाद में झड़प व फायरिंग में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

घायलों की पहचान प्रमोद शर्मा, गंगा शर्मा और वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है

पिपरा. थाना क्षेत्र के कोसलीपट्टी वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार सुबह जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प व गोलीबारी एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. इनमें से दो को पैर में गोली लगी है. घायलों की पहचान प्रमोद शर्मा, गंगा शर्मा और वीरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है. तीनों को आनन-फानन में पिपरा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, कोसलीपट्टी निवासी शिव यादव और गंगा शर्मा के बीच 36 कट्ठा जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार को शिव यादव अपने लोगों के साथ उक्त जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई करवा रहे थे. इसी दौरान प्रमोद शर्मा वहां पहुंचकर विरोध करने लगे. बात बहस से बढ़कर हाथापाई और फिर देखते ही देखते गोलीबारी तक पहुंच गई. ग्रामीणों के अनुसार दोनों पक्षों के बीच अचानक गोलियों की आवाजें गूंज उठीं, जिससे पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. गोलीबारी में प्रमोद शर्मा, गंगा शर्मा और वीरेंद्र शर्मा घायल हो गए. पुलिस ने संभाली कमान, जांच शुरू सूचना मिलते ही पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. उन्होंने बताया कि घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है. घटना के बाद से कोसलीपट्टी गांव में तनाव का माहौल है. किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. पिपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट होने की जानकारी मिली है. गोली चलने की फिलहाल पुष्टि नहीं की है. पुलिस इस घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel