जदिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में मशाल कार्यक्रम के तहत उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया में आयोजित तीन दिवसीय संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ. संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय अनंतपुर ब्राह्मण टोला, मध्य विद्यालय कठखोलवा, मध्य विद्यालय फुलकाहा तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय जदिया के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, साइकिलिंग, दौड़ सहित विभिन्न खेल विधाओं का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का परिचय दिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं प्रधानाध्यापक असीम ठाकुर द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम ठाकुर ने बताया कि इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन से छात्र-छात्राओं के मानसिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाती है. कहा कि ऐसी गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है तथा उनके भीतर छिपी हुई प्रतिभा निखर कर बाहर आती है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षक सहित अन्य कर्मी का सराहनीय योगदान रहा. खेल प्रतियोगिता से पूर्व एसएसए द्वारा सभी प्रतिभागियों को जर्सी प्रदान किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है