18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफार्मर पार्ट्स की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

शनिवार की देर शाम इस संबंध में थाना में कांड संख्या 221/25 दर्ज कराया गया है

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के बलजोरा पलार में अज्ञात चोरों ने 25 केवीए के ट्रांसफार्मर से क्वायल और केबल चोरी कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर जेई राकेश कुमार द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया. जिसमें पाया गया कि ट्रांसफॉर्मर से क्वायल ढक्कन सहित और करीब 6 सौ मीटर 35 एसएमएम की एलटीएबी केबल चोरी कर ली गई है. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 02 लाख 48 हजार 896 रुपये आंकी गई है. जेई ने बताया कि अज्ञात चोरों ने इस घटना को गुरुवार रात को अंजाम दिया था, लेकिन जांच के बाद शनिवार की देर शाम इस संबंध में थाना में कांड संख्या 221/25 दर्ज कराया गया है. बिजली चोरी के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज जेई ने बताया कि इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर बिजली चोरी के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान में थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड संख्या 10 में दो लोगों के यहां छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पाया गया कि रंधीर कामत और अशोक कामत अपने आवासीय परिसर में मुख्य एलटी लाइन के एबी केबल में अवैध रूप से तार जोड़कर बिजली की चोरी कर रहे थे. उनका बिजली कनेक्शन कुछ दिनों पहले ही बकाया भुगतान के चलते काट दिया गया था. जेई ने बताया कि इस अवैध विद्युत उपभोग से नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को 08 हजार 412 रुपये के राजस्व की क्षति हुई है. इसके अलावा रंधीर कामत के पड़ोसी अनिल कामत के आवासीय परिसर बिजली चोरी से कंपनी को 13 हजार 895 रुपये की क्षति हुई है. अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि जेई से प्राप्त लिखित शिकायत के बाद दोनों ही मामलों को लेकर शनिवार संध्या प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel