24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही की थी पति की हत्या, दोनों को भेजा गया जेल

24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन

– 24 घंटे के भीतर पुलिस ने हत्याकांड का किया उद्भेदन

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत के वार्ड 14 निवासी जामुन राम के 35 वर्षीय पुत्र जयकृष्ण राम हत्याकांड का उद्भेदन वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कर लिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जामुन राम के 35 वर्षीय पुत्र जय कृष्णा राम 2 सितंबर 2024 को अपने घर से सिमराही बाजार जाने के क्रम में वह लापता हो गया था. जिसको लेकर उसकी मां अमेरिका देवी ने भपटियाही थाना में आवेदन देकर गांव के ही पड़ोसी संजय राम पर अपहरण करने का आरोप लगाया था. जिसको लेकर भपटियाही थाना पुलिस ने संजय कुमार राम के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी. लेकिन बुधवार को सुबह में लापता युवक जय कृष्णा राम की लाश करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा गांव से सहरसा जाने वाली उपशाखा नहर से पुलिस द्वारा मृतक जय कृष्णा राम का लाश बरामद किया गया था. इसके बाद पुलिस ने गठित टीम द्वारा जय कृष्णा राम के हत्याकांड के अनुसंधान में जुट गई. भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक जय कृष्णा राम की पत्नी रीना देवी को गांव के ही पड़ोसी संजय कुमार राम से दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसमें जय कृष्ण राम के पत्नी रीना देवी को उसके प्रेमी संजय कुमार राम ने भगा कर अपने घर लेकर चला गया था. अपने घर में पत्नी की तरह 6 महीने तक रखा था. जिसको लेकर गांव में पंचायत हुआ. पंचों द्वारा प्रेमी संजय कुमार राम के घर से रीना देवी को वापस उसके पति जय कृष्णा राम के घर लगभग 6 माह पहले ही वापस करवा दिया गया था. लेकिन संजय कुमार राम और रीना देवी का प्रेम प्रसंग समाप्त नहीं हुआ था. दोनों में मोबाइल के माध्यम से बातचीत और संपर्क होते रहता था. 2 सितंबर को मृतक जय कृष्ण राम के सिमराही जाने के क्रम में प्रेमी संजय राम अन्य दो लोगों के मदद से बाइक पर बैठाकर बाहर ले गया और जय कृष्णा राम की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके लाश को करजाइन थाना क्षेत्र के हरिराहा उप शाखा नहर में फेंक दिया गया था. थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर संजय कुमार राम और मृतक जय कृष्ण राम के पत्नी रीना देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. जिसमें दोनों ने अन्य दो लोगों के मदद से जय कृष्णा राम की गला दबाकर हत्या कर उनके लाश को हरिराहा से सहरसा जाने वाली उप शाखा नहर में फेंक देने की बात कबूल कर लिया है.

इधर थाना अध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि मृतक जय कृष्णा राम के माता अमेरिका देवी के आवेदन के आलोक में उनके पड़ोसी प्रेमी संजय राम और जय कृष्णा राम की पत्नी रीना देवी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए भपटियाही थाना केस संख्या 215/ 24 दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं घटना में शामिल अन्य दो आरोपितों के विरुद्ध पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है. जल्द ही हत्याकांड में शामिल अन्य दो लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष किशोर कुमार, पुअनि आकाश आनंद, संजना कुमारी, नीतू कुमारी, मुकुल आजाद, जयप्रकाश सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें