हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाला गया पथ संचलन राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित केएन डिग्री कॉलेज में सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने की, जबकि संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी राम लखन प्रसाद एवं नोडल पदाधिकारी प्रो राम कुमार कर्ण ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में दर्जनों छात्र-छात्राएं, प्राध्यापक एवं कॉलेज कर्मी शामिल हुए. तिरंगा हाथों में लेकर प्रतिभागियों ने भारत माता की जय और अन्य राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए परिसर से बाहर पथ संचलन किया. अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि तिरंगा राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता का प्रतीक है, इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है. उन्होंने सभी से स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर ध्वजारोहण करने और आसपास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में प्रो रामचंद्र मेहता, बचनेश्वर यादव, रामचंद्र प्रसाद यादव, जय नंदन खिरहर, देवनारायण यादव, यदुनंदन यादव, गयाधर प्रसाद यादव, विश्वनाथ पांडे, कुमार अशोक, सदानंद यादव, हुमायूं हैदर, दिनेश कुमार, अनिल कुमार शर्मा, संजय कुमार सहित कई स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

