33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने जीत की लगायी हैट्रिक

प्रखंड के चरणै पैक्स प्रबंध समिति के चुनाव के लिए शनिवार को शांति और सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया.

चरणै पैक्स में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव छातापुर. प्रखंड के चरणै पैक्स प्रबंध समिति के चुनाव के लिए शनिवार को शांति और सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया गया. देर शाम घोषित मतगणना परिणाम में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रमेश यादव ने एकमात्र प्रतिद्वंदी सुरेश कुमार सुमन को 294 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. विजयी घोषित निवर्तमान अध्यक्ष श्री यादव ने जीत की हैट्रिक लगायी है. वहीं प्रबंध समिति सदस्य पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी रहने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने निर्वाचित घोषित श्री यादव को विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय चरणै काली स्थान स्थित तीन बूथ पर शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ. शाम साढ़े चार बजे तक चले मतदान में कुल 1726 में 932 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यानी मतदान का प्रतिशत 53.99 रहा. 932 में विजयी प्रत्याशी श्री यादव को 589, जबकि सुरेश कुमार सुमन को 295 मत प्राप्त हुए. वहीं 48 मतपत्रों को रद्द घोषित किया गया. मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में बीएओ सुधाकर पांडेय जबकि पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार सशस्त्र बलों के साथ प्रतिनियुक्त थे. वहीं अंचलाधिकारी राकेश सेक्टर पदाधिकारी की जिम्मेवारी संभाल रहे थे. बीपीआरओ देश कुमार सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा बज्रगृह प्रभारी के रूप में एलएसबीए बीसी संजय कुमार, निर्वाचन शाखा के हरेंद्र कर्ण सहित प्रतिनियुक्त अन्य कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया. मालूम हो कि विगत चुनाव में चरणै पैक्स से प्रबंध समिति के सभी पदों के लिए नामांकन नहीं हो पाया. जिस कारण चरणै पैक्स का चुनाव नहीं कराया गया था. इधर, मतगणना परिणाम घोषित होने के उपरांत विजयी प्रत्याशी रमेश यादव के समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया. एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते समर्थकों ने अध्यक्ष श्री यादव को माला पहनाकर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें