निर्मली. नगर पंचायत में जाम की समस्या दिनोंदिन गंभीर होती जा रही है. लोगों के अनुसार बाजार क्षेत्र में बीच सड़क पर ही ट्रक खड़ा कर सामान उतारा जाता है, जिससे आवागमन बाधित हो जाता है. लंबे समय तक बने रहने वाले इस जाम के कारण आम लोगों, स्कूली बच्चों तथा राहगीरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से बाजार में ट्रक खड़ा करने और सामान उतारने की व्यवस्था तय करने की मांग की है, ताकि जाम की समस्या से राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

