सुपौल. बीएसएस कॉलेज के समीप शनिवार को हुई गोलीबारी की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अज्ञात अपराधियों ने सुधा डेयरी में कार्यरत युवक मनीष कुमार को उस वक्त गोली मार दी, जब वह रोजाना की तरह ड्यूटी से लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही मनीष बीएसएस कॉलेज के पास पहुंचा, पहले से घात लगाए अपराधियों ने अचानक उस पर गोली चला दी. गोली युवक की कमर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए मनीष को तुरंत एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मनीष के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. युवक के चाचा शिवजी साह ने बताया कि हम मजदूरी करते हैं. दोपहर में खाना खाने जा रहे थे, तभी किसी ने बताया कि मनीष को गोली मार दी गई है. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. यह हमला क्यों हुआ, समझ नहीं आ रहा है. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. उन्होंने कहा कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े सुराग जुटाए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

